पेट में ठंड लगने के लक्षण | पेट में ठंड लग जाए तो क्या करें | Boldsky

2021-11-25 136

सर्दियों का मौसम बहुत ही खुशनुमा होता है। कई लोग सर्दियों का सीजन काफी ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह मौसम बहुत ही खराब रहता है। खासकर कमजोर इम्यून सिस्टम वालों के लिए सर्दियों का सीजन काफी कष्टदायी हो सकता है। वहीं, इस मौसम में जरा सी भी लापरवाही आपके लिए खतरनाक हो सकती है। सर्दियों में कई बार आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को जब उल्टी-दस्त की शिकायत होती है, तो बड़े-बुजुर्ग कहते हैं, इसे ठंड लग गई है। उस समय हमारे बुजुर्गों का कहने का मतलब यह है कि उसे पेट में ठंड लग गई है। शीत लहर की चपेट में आने से पेट में दर्द, ऐंठन और लूज मोसन होने लगता है। इसी समस्या को पेट में ठंड लगना कहते हैं। पेट में ठंड लगने की परेशानी को दूर करने के लिए आप आयुर्वेदिक उपचार का सहारा ले सकते हैं।

The winter season is very pleasant. Many people like the winter season very much, but for some people this season is very bad. Especially for those with a weak immune system, the winter season can be very painful. At the same time, even a little carelessness in this season can be dangerous for you. Many times in winter, you must have seen that when some people complain of vomiting and diarrhea, the elders say, it has got cold. At that time our elders meant to say that he got cold in the stomach. Coming under the grip of cold wave causes abdominal pain, cramps and loose motions. This problem is called cold in the stomach. You can take the help of Ayurvedic remedies to overcome the problem of cold in the stomach.

#PetMeThandLagneKeLakshan

Free Traffic Exchange

Videos similaires